दो वारंटी व एक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा गांव से दो वारंटी को एसआइ पंकज कुमार ने गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा गांव से दो वारंटी को एसआइ पंकज कुमार ने गिरफ्तार किया है. वहीं खैरी गांव से अवैध बालू में जब्त ट्रैक्टर के चालक को पीटीसी अरविंद कुमार ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि चमघारा गांव निवासी वारंटी तनिक यादव के दो पुत्र परमानंद यादव एवं खेलो यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं कल जब्त किये गये अवैध बालू लोड ट्रैक्टर चालक सह खैरी गांव निवासी जुगल यादव के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने उरैन गांव में छापेमारी कर इसी गांव के शंकर साहू के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि वर्ष 2018 के पुराने मामले में संतोष कुमार के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
तीन शराबी गिरफ्तार
लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के सैदपुरा गांव के रहने वाले मकेश्वर पासवान के पुत्र दीपक कुमार स्व. देवधारी पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान एवं आनंदी साव के पुत्र देवदत्त कुमार को पदकर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है