हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरुआ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पहले आपसी सहमति से दो पक्षों के बीच जमीन बंटवारा हुआ था, जिसको लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हरि तांती के पुत्र शंभू तांती ने बताया कि तीन वर्ष पहले आपसी सहमति से ग्रामीणों के द्वारा बंटवारा कर दिया गया था. उसी पुराने मामलों को लेकर हरि तांती के पुत्र प्रदीप तांती, प्रदीप तांती के पत्नी मंगली देवी, प्रदीप तांती के बेटी सुलेखा देवी, प्रदीप तांती की पुत्री नीशु देवी एवं प्रदीप तांती की पुत्री आशा कुमारी के द्वारा मारपीट किया गया. वहीं शंभू तांती बताया कि दोनों पक्ष में जमीन विवाद को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गये. घायल की पहचान नंदलाल तांती के 30 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी एवं शंभू तांती के 28 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है. जहां उपस्थित चिकित्सक कृष्ण मूर्ति के द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में हलसी अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मामला की जानकारी मिली है, लेकिन किसी पक्ष से अभी लिखित सूचना नहीं दिया गया. आवेदन देने के उपरांत जांच करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है