घटना में बाइक सवार एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर
बड़हिया. नगर के नागवती स्थान के समीप एनएच 80 सड़क पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित होकर एक बाइक के सड़क किनारे जेसीबी में टक्कर मार दिये जाने से उस पर सवार एक 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. वहीं घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया. घटना में मौके पर ही मौत का शिकार बने छात्र की पहचान लक्ष्मीपुर पंचायत के दरियापुर निवासी कृष्णा पंडित के 14 वर्षीय पुत्र दिवेश कुमार तथा घायल छात्र की पहचान गढ़ लक्ष्मीपुर निवासी संजय रजक के 13 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार दोनों छात्र बड़हिया नगर स्थित न्यू आदर्श विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. दोनों विद्यालय के ही एक छात्र के बाइक पर सवार होकर टेस्ट ड्राइव में निकले थे. इसी दौरान नागवती स्थान के समीप सड़क किनारे खड़े जेसीबी में ठोकर मार दिया. वहीं घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय दर्जनों की संख्या में लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. वहीं सूचना पर पहुंची बड़हिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. बता दें कि मृतक छात्र दिवेश तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. वह न्यू आदर्श विद्यालय में वर्ग सात में पढ़ाई कर रहा था. छात्र की मौत से परिजनों में क्रंदन का माहौल बना हुआ है. लोग उसके घर परिजनों को ढांढस बधाने में लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है