अनियंत्रित बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल
मुंगेर एनएच 80 पर देवघरा मोड़ के समीप लोगों को गंगा स्नान के लिए मुंगेर ले जा रही एक अनियंत्रित बस ने मेदनीचौकी की ओर आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी.
मेदनीचौकी. मुंगेर एनएच 80 पर देवघरा मोड़ के समीप लोगों को गंगा स्नान के लिए मुंगेर ले जा रही एक अनियंत्रित बस ने मेदनीचौकी की ओर आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. इनमें से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य बाइक सवार को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान मुंगेर के हेमजापुर थाना अंतर्गत हेमजापुर तिरासी टोला गांव के रहने वाले बमबम सहनी के पुत्र 22 वर्षीय प्रीतम कुमार के रूप में हुई. जबकि एक घायल किशोर की पहचान इसी गांव के राजकुमार सहनी का 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई. एक अन्य घायल भी इसी गांव का बताया जा रहा है.
घायलों के पास से प्राप्त मोबाइल से हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक घायलों में से एक युवक के पास से मोबाइल बरामद हुआ. जिस पर कॉल करने पर मृतक व घायलों की पहचान हो पायी.
नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत, शव का कराया पोस्टमार्टम
सूर्यगढ़ा. माणिकपुर को कोनीपार जोड़ने वाली गरखै नदी पर बने सीमेंट पुल के समीप सीढ़ी घाट में एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार करीब एक बजे की है. मृतक की पहचान कवादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 माणिकपुर गांव के राजेश महतो के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.सड़क हादसे में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत
सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के ग्रामीण सड़क में पिकअप की टक्कर से घायल हुए मुकेश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना बुधवार 30 अक्तूबर शाम की है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने अगले दिन 31 अक्तूबर को बंशीपुर गांव समेत कजरा-सूर्यगढ़ा पथ को लगभग 45 मिनट तक जाम रखा. परिजनों का कहना था कि पिकअप चालक नशे की हालत में था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए व अविलंब सरकारी सहायता दी जाय, बाद में पुलिस ने समझा-बुझकर जाम को हटाया.
करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
लखीसराय. रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरे ग्राम पंचायत मुख्यालय में गुरुवार की सुबह पटवन का जायजा लेने खेत पर जाने के क्रम में मेड़ पर लटके तार के संपर्क में आ जाने पर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक की पहचान औरे ग्राम वासी चंद्रदेव यादव के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. खेत पर करंट लगने के बाद अचेत अवस्था में उसे उसके साथ रहे एक अन्य युवक ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ गौरव के अनुसार युवक अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है