अनियंत्रित हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर, एक घंटे तक विद्युत रही बाधित

अनियंत्रित हाइवा ने बुधवार को एक बिजली पोल में टक्कर मार दी. जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा बिजली बाधित हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:00 PM

चानन. अनियंत्रित हाइवा ने बुधवार को एक बिजली पोल में टक्कर मार दी. जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा बिजली बाधित हो गयी. इस दौरान लगभग एक घंटे तक बिजली बाधित रही. घटना प्रखंड के मलिया-नगरदार सड़क पर दिन के एक बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी नदी में बालू लोड करने के लिए जा रहा था कि अचानक ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे वह सड़क किनारे खड़ी बिजली के खंभा से टकरा गया. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि मामले में आगे कि कार्रवाई की जा रही है. पहले बाधित बिजली को बहाल करने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद चानन थाना में आवेदन दिया जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version