अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर

बाइक सवार सहित तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:53 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग महुआडी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अन्य दो लोगों को भी चपेट में लेते हुए मौके पर से फरार हो गया. वही दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की पहचान सबल बिगहा निवासी अरविंद ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं अन्य दो दुर्घटनाग्रस्त लोगों की पहचान जलसर निवासी विनोद चौहान के 14 वर्षीय पुत्र लाल चौहान एवं जितेंद्र चौहान के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा टोल फ्री 112 पर फोन कर पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त युवकों को पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सा ने प्राथमिक उपचार करते हुए मोहित कुमार को बेहतर इलाज हेतु लखीसराय रेफर कर दिया गया. वहीं घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर सिकंदरा से लखीसराय की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. इसी दौरान वहीं बाइक लखीसराय से सिकंदरा की ओर जा रहा था. महुआड़ी मोड़ के समीप आमने-सामने टक्कर हो गया. बाइक सवार सहित दो उन लोग अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आ गये. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version