ऑपरेशन मुस्कान के तहत 20 लोगों को मोबाइल किया गया वापस

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से खोये या फिर चोरी हुए 20 मोबाइल को बरामद कर उन्हें ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत उसके वास्तविक मालिकों को लौटाने का काम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:17 PM

लखीसराय. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से खोये या फिर चोरी हुए 20 मोबाइल को बरामद कर उन्हें ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत उसके वास्तविक मालिकों को लौटाने का काम किया है. इस संबंध में सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी पंकज कुमार ने बताया कि जिले के अलग-अलग जगहों पर खोये या फिर चोरी हुए मोबाइल को खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने का काम पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत कर रही है. जिसके तहत सोमवार को 20 लोगों को उनका मोबाइल खोजकर वापस किया गया है. जिसकी कीमत लगभग चार लाख 40 हजार रुपये बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह 20 मोबाइल बिहार के अलग-अलग हिस्सों से तथा राज्य के बाहर से भी डीआइयू शाखा की टीम की मदद से बरामद किया गया है. कुछ लोगों को मोबाइल चोरी होने की जानकारी भी नहीं, उन्हें इसकी जानकारी देते हुए वापस करने की बात कही गयी, जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा चोरी का मोबाइल पुलिस को वापस भी किया गया. सभी मोबाइल को उनके वास्तविक मालिक को वापस किया गया. सोमवार को पत्रकारों के समक्ष भी कुछ लोगों को एसपी के द्वारा उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version