शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण
शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण
पीरीबाजार. क्षेत्र के घोसैठ पंचायत में शनिवार को शिक्षा विभाग के अवर सचिव ललन कुमार मंडल ने घोसैठ पंचायत के कुल तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें श्री मंडल सबसे पहले घोसैठ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरियासन-बलुआही पहुंचे. जहां विद्यालय की समस्या से अवगत हुए. जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सऊद ने बताया कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था, चारदीवारी, शिक्षकों की कमी से अवगत हुए. निरीक्षण में मध्याह्न भोजन के मीनू की जानकारी ली. जिसके बाद वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोसैठ पहुंचे. जहां विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से सवाल जवाब करते हुए नजर आये. इसके अलावा खेल मैदान, विद्यालय भवन एवं शिक्षक के बारे में जानकारी ली. वहीं खेल मैदान को लेकर उन्होंने कहा कि यदि जमीन उपलब्ध हो तो आसानी से खेल मैदान बनाया जा सकता है. वहीं शिक्षकों के द्वारा उन्हें कंप्यूटर व्यवस्था करवाने को लेकर अवगत करवाया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि सरकारी इस पर विचार कर रही है. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अनु जनजाति घोसैठ पहुंचे. जहां एमडीएम, नामांकन पंजी, शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति, पंजी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा विद्यालय भवन की जानकारी ली. जिसमें उन्हें विद्यालय की जर्जर भवन से अवगत करवाया गया. इधर, शिक्षा विभाग के अवर सचिव के निरीक्षण से क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मची हुई थी. अवर सचिव के निरीक्षण के बाद लोगों को आशा है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के साथ-साथ विद्यालय का विकास भी होगा. निरीक्षण के दौरान बीईओ रंजना कुमारी भी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है