बायोडाटा लेकर बेरोजगार युवा पहुंचें उद्योग केंद्र, मिलेगा रोजगार: डीएम
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चलायी है.
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चलायी है, बेरोजगार युवा बायोडाटा तैयार कर जिला उद्योग केंद्र पहुंचें, योग्यता एवं इच्छाशक्ति के मुताबिक उन्हें रोजगार मिलेगा. वे बुधवार को जिला मुख्यालय के बियाडा स्थित जिला उद्योग केंद्र में ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर में बोल रहे थे. इससे पहले डीएम मिथलेश मिश्र, वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग) विनोद कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रियांशु राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन डीआरपी हिमांशु कुमार ने की. शिविर को संबोधित करते हुए डीएम ने आगे कहा कि सरकार द्वारा दिये गये प्रोत्साहन (ऋण) राशि से लाभ कमायें, तरक्की हो जाने के बाद पुनः समय पर बैंकों को राशि वापस लौटा दें.
48 लाभार्थियों के बांटे 2 करोड़ 71 लाख 19 हजार की ऋण राशि
जिला उद्योग केंद्र ने डीएम मिथिलेश मिश्र के हाथों 48 लाभार्थियों के बीच दो करोड़ 71 लाख 19 हजार रुपये की ऋण चेक द्वारा वितरण किया. उन्होंने पीएमईजीपी योजना के तहत 32 लाभार्थियों के बीच 188.31 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति एवं चेक वितरित किया, जबकि पीएमएफएमई एवं विश्वकर्मा योजना के तहत 16 लाभार्थियों के बीच 64.88 हजार रुपये के ऋण राशि की स्वीकृति एवं चेक वितरण किया गया.
बैंकर्स सुरक्षा के प्रति स्वयं रहें सजग
डीएम की अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की बैठक हुई. जिसमें जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों को सीसीटीवी एवं सिक्युरिटी सिस्टम को दुरुस्त रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कहीं परेशानी हो तो बतायें, अन्यथा लापरवाही के लिए खुद जिम्मेदारी लें.
बैंकर्स एक वर्ष में बनायें एक संस्था, नेक संस्थान का लक्ष्य
डीएम ने बैंकर्स को एक संस्था, नेक संस्था लक्ष्य अपनाने को कहा. इसके तहत संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक लोक कल्याणकारी कार्य करेंगे, जैसे किसी चौक-चौराहे को सुंदर बनायें, ट्रैफिक प्वाइंट को सजायें, किसी स्कूल में पढ़ने वाली कम से कम तीन बालिका को गोद लें. शहर एवं जिले के सीमा पर साइन बोर्ड लगावें, ऐसा नहीं करने वाले बैंक को काली सूची में डाल दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है