बड़हिया में निजी कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह निजी कार्यक्रम में भाग लेने बड़हिया अपने आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर लालू यादव के ट्वीट पर जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:34 PM
an image

बड़हिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह निजी कार्यक्रम में भाग लेने बड़हिया अपने आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर लालू यादव के ट्वीट पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने चुटकीले अंदाज में लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सौ चुहा खाकर बिल्ली चली हज करने. जिसने पूरे देश में जंगलराज की प्रतीक बन गये, आज उनके मुंह से कानून व्यवस्था का सवाल उठता है. नीतीश कुमार ने 2005 में 2010 तक इनके बिगड़े हुए हालात को ठीक किया और अभी जब कोई ऐसी बात होती है, तो नीतीश कुमार गंभीरता से उस पर कार्रवाई करते है. उन्होंने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि खड़गे साहब का वे सम्मान करतें हैं, लेकिन माननीय मोदी जी सैकड़ों वर्ष तक जीवित रहेंगे. जब वे यह बोल रहे हैं कि वो गरीबों के मसीहा हैं, यानि राहुल गांधी के लिए सारे रास्ते बंद हैं खड़गे साहब. जो अफवाह फैलाना था फैला लिये, हां राहुल गांधी एक काम जरूर करते हें कि वह एक तरफ हिंदुओं को अपमानित करने का काम करते हैं, तो वहीं दूसरे तरफ उनके प्रवक्ता ब्राह्मण वाद की बात करते हैं. राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति का नाम है जो राम मंदिर को गाली देते हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को नचनिया पार्टी कहते हैं. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करें. वो खूद नचनिया गवनिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version