13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत

अवगिल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अवगिल के समीप एनएच 80 पर शनिवार को एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी.

सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी. प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवगिल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अवगिल के समीप एनएच 80 पर शनिवार को एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी, घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है. मृतक की पहचान अवगिल-रामपुर पंचायत के हुसैना गांव नन्हकी टोला निवासी स्व. शिवन महतो के पुत्र भोला महतो के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक भोला महतो मकान निर्माण कार्य में प्रयुक्त मिक्सर मशीन चलाने का कार्य करता था. घटना के समय वो बाइक से साइट पर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

कैसे हुआ हादसा

मृतक के चचेरे भाई हनुमान कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने भोला महतो की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भोला महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया तो चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके गर्दन में गंभीर चोट आयी थी. सूचना मिलने के बाद मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.

17 वर्षीय किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत अंतर्गत खुटहा चेतन टोला में शनिवार को मवेशी के लिए चारा लेकर आ रही 17 वर्षीय किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान चेतन टोला के कामेश्वर यादव की 17 वर्षीय पुत्री स्मिता कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा जब तक उसे बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार स्मिता कुमारी इंटर की छात्रा थी. वह अपने मवेशी के लिए चारा लाने के लिये खेत गयी थी. चारा का गट्ठर लेकर वह बाढ़ के पानी में होते हुए आ रही थी, रास्ते में गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर बड़हिया थाने के एसआइ अरुण कुमार एवं एएसआइ राजकुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच की व शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें