अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर, पांच घायल
हादसे में कितने लोग घायल हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के नीरपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन एक कार में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया. घटना मंगलवार तड़के की बतायी जा रही है. हादसे में कार पर सवार तीन महिला, एक पुरुष एवं एक बच्चा के जख्मी होने की सूचना है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि अज्ञात वाहन कार में टक्कर मारता फरार हुआ हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में कितने लोग घायल हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. सभी घायल इलाज के लिए चले गये. क्षतिग्रस्त कार को पुलिस की देखरेख में रखा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. नशे की हालत में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने चकमसकन माली टोला से इसी मोहल्ले के रहने वाले राजेश साव के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. एसआई राधेश्याम प्रसाद के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 27/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मंगलवार को शराबी को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है