अजब-गजब स्कूल: एक ही कमरे में होती है कक्षा पांच तक की पढ़ाई
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी जिले का अजूबा विद्यालय बना हुआ है.
पीरीबाजार . नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी जिले का अजूबा विद्यालय बना हुआ है, जहां महज एक ही कमरे में एक से पांच वर्ग के बच्चों की पढ़ाने की व्यवस्था विद्यालय सिस्टम को आइना दिखाने के लिए काफी है. सूबे की सरकार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मध्याह्न भोजन से लेकर साइकिल, पोशाक, किताब, छात्रवृति मद से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है. बावजूद इसके शिक्षा व्यवस्था में माकूल सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. हाल यह है कि संसाधनों की कमी के बीच पठन-पाठन का स्तर कई सवाल खड़ा कर रहा है. यह सुनकर चौंकना स्वाभाविक है कि एक ही कक्ष में आखिर पांच-पांच कक्षाएं कैसे संचालित होती होंगी, मगर ये सोलह आने सच है. चौरा राजपुर पंचायत के रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को एक ही वर्ग कक्ष में पढ़ाया जाता है. सवाल लाजिमी है जब एक ही कक्षा में पांच-पांच कक्षा के बच्चे पढ़ाई करते होंगे तो उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता का क्या हश्र होगा. स्थानीय लोग बदहाल व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं. उनके अनुसार, पढ़ाई की स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं है, साथ ही विद्यालय भवन के साथ-साथ चापानल भी लंबे समय से जर्जर है. लोगों का कहना है कि इस तरह की व्यवस्था से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में होता दिख रहा है. लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए, साथ ही वर्ग एक से पांच के लिए अलग-अलग रूम की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके. वहीं मामले को लेकर डीईओ यदुनंदन राम ने कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण के लिए टेंडर में गया हुआ होगा, हम देख लेते हैं जब नये भवन का निर्माण होगा तो उसमें पानी की व्यवस्था, शौचालय एवं बिजली की संपूर्ण व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है