बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सुविधा को लेकर सभी योजनाओं को करें अपलोड

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आपदा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 7:32 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आपदा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपदा को लेकर पीड़ित परिवार एवं पशुपालक व किसान की समस्या को लेकर उन्हें राहत सामग्री एवं अन्य राहत को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि बाढ़ की तैयारी को लेकर सभी राहत सहायता की योजनाओं को कंप्यूटर में अपलोड कर लें, जिससे कि पीड़ित लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. बैठक में कहा गया कि लाभुक को बाढ़ योजना से लाभान्वित कराने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाय. बैठक में यह भी कहा गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अपराधियों द्वारा अपराध की घटना का अंजाम देने की योजना बना सकते हैं, जिसके लिए सभी थानाध्यक्ष अलर्ट मोड में रहे. वहीं शहर के नगर भवन एवं नगर परिषद के यंत्र के बारे में भी जानकारी ली गयी. बैठक में कहा गया कि किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए सीओ अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहें एवं पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहें. बैठक में यह भी कहा गया कि पशुओं के चारा एवं राहत सामग्री समेत 9 आदि की तैयारी पूरी है, बाढ़ स्थिति में इन सभी चीजों का उपयोग किया जायेगा. मौके पर एसपी पंकज कुमार, एसडीओ चंदन कुमार समेत सभी सीओ एवं एसएचओ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version