लखीसराय.
समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को आइसीडीएस के डीपीओ सह महिला एवं बाल विकास निगम के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय की अध्यक्षता में आइसीडीएस व महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाएं की संयुक्त समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सभी महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को लेकर सेविकाओं के साथ सेक्टर बैठक कर समस्याओं का समाधान करें. उस सेक्टर बैठक में प्रखंड समन्वयक को भी अनिवार्य रूप से उपस्थिति पर बल दिया गया. इसके अलावा निर्धारित पोर्टल पर पोषण क्षेत्र में विभिन्न गतिविधि को अनिवार्य रूप से अपलोड करने को कहा गया है. साथ ही टीएचआर वजन, माप आदि विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी. जबकि संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन योजना के तहत सौ दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. इसमें सभी महिला पर्यवेक्षिका को सौ दिन जागरूकता कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग करने, प्रचार-प्रसार में मदद करने को निर्देशित किया गया है. जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत किया. जबकि जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि 14वें सप्ताह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सामुदायिक मोबेलाइजेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसमें मुख्यत: आंगनबाड़ी सेविका, आशा, महादलित समूह और जीविका दीदी के सहयोग की आवश्यकता होगी. मौके पर सभी सीडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड समन्वयक, हब के सभी कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है