24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष के रिक्त पद पर 21 को होगा चुनाव

जिप अध्यक्ष के रिक्त पद पर 21 को होगा चुनाव

जनवरी माह में ही लाया गया अविश्वास 18 अप्रैल को हुआ था पारित उपाध्यक्ष पद पर नये सिरे से अनिता मंडल हुई थी निर्वाचित प्रतिनिधि, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष के रिक्त पद पर 21 जून को चुनाव कराया जायेगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) रजनीकांत ने चुनाव संबंधित आदेश जारी कर दिया है. डीएम के आदेश पर जिला परिषद के सभी 11 सदस्यों को 21 जून को जिप अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव की विशेष बैठक की जानकारी दे दी गयी है. जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विशेष बैठक होगी. जानकारी हो कि 18 अप्रैल को जिला परिषद लखीसराय के अध्यक्ष रविरंजन कुमार टनटन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक हुई थी. इसमें जिला परिषद के कुल 11 में नौ सदस्य उपस्थित हुए थे. डीएम की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. इसके बाद मत विभाजन की प्रक्रिया के तहत जिप अध्यक्ष के विरुद्ध 11 में से नौ सदस्यों ने गुप्त मतदान किया था. जबकि अध्यक्ष एवं जिला पार्षद रविराज कुमार बैठक से अनुपस्थित थे. जनवरी से ही खींचता चला आ रहा है यह मामला जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो साल के कार्यकाल से नाराज सदस्यों ने 06 जनवरी से ही अविश्वास प्रस्ताव लाने में लग गये थे. जिसका पटाक्षेप अब लगभग तय माना जा रहा है. लखीसराय जिला परिषद के 11 सदस्यों में से 8 जिप सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को समाहरणालय जाकर सौंपा गया था. जिला परिषद लखीसराय के निवर्तमान अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन और उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी के मनमाने कार्य, कृत्यों, नीति विहीन कार्यकलाप के चलते अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही गयी थी. जिप सदस्यों का आरोप था कि जिला परिषद की सामान्य बैठक ससमय एवं निर्धारित अवधि के अंतराल में नहीं की जाती है. बीते दो साल में जिला परिषद को उपलब्ध लगभग 27 करोड़ की आवंटित राशि में से लगभग एक से दो करोड़ रुपये ही खर्च किया गया. जिसके कारण समस्त जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र का विकास बाधित हुआ. उपाध्यक्ष का मामला रहा अलग अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के पश्चात निवर्तमान उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने 16 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 13 मार्च को मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की उपस्थिति में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चयन की प्रक्रिया सदस्यों के मध्य प्रारंभ किया गया. जहां अनीता मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुईं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या नौ से जिला पार्षद अनीता मंडल के समर्थन में कुल 11 जिप सदस्यों में से आठ जिप सदस्य पक्ष में थे. जबकि दो अनुपस्थित रहे. 11 में से 8 सदस्यों का मत जो प्राप्त हुआ उसमें अनिता महतो, विनिता कुमारी, चुनचुन देवी, खुशबू कुमारी, अंशु कुमारी, अमित कुमार, भानू कुमार, नारायण तांती शामिल है. अध्यक्ष के विरुद्ध भी इन सभी का एकजुट रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दो दिन पूर्व तक अगले दावेदार का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें