18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज प्रतियोगिता में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स्य ने मारी बाजी

शतरंज चैंपियनशिप में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स्य ने जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रजनीश राज को शिकाश्त देकर पांच चक्रों में पांच अंक प्राप्त कर टूर्नामेंट की विजेता बनीं.

लखीसराय. छठे परमानंद सिंह मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स्य ने जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रजनीश राज को शिकाश्त देकर पांच चक्रों में पांच अंक प्राप्त कर टूर्नामेंट की विजेता बनीं. वहीं जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रजनीश राज चार अंक प्राप्त कर उपविजेता रहे. जिला मुख्यालय बाइपास मोड़ के पास आवासीय रामकृष्ण विद्यालय में लखीसराय शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के दौरान शह-मात का महाखेल माहौल को रोमांचित कर रखा था. नालंदा की महिला डॉक्टर किरण कुमारी, विद्यालय के संचालक राम बाबू, पूर्व वार्ड पार्षद सह लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिव प्रिय भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यह खेल पांच चक्रों में खेला गया. जिसमें जमुई, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, लखीसराय के 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खेल का अंतिम चक्र बहुत ही रोमांचक रहा. बेगूसराय विजेता व जमुई उप विजेता के बाद बेगूसराय के विष्णु वैभव चार अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर और जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रितेश राज ने चार अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया. नालंदा के याशु यशशवी चार अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर, लखीसराय के आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के प्रियांशु 3.5 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर, खगड़िया के अंकित तिवारी सातवें स्थान पर, बेगूसराय के रचित हर्ष तीन अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर, लखीसराय के आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के आयुष आर्य तीन अंक प्राप्त कर 9वें स्थान पर जबकि नवादा के आयुष कुमार आयुष कुमार ने तीन अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया. दूसरे बोर्ड पर नवादा के आयुष कुमार का खेल प्रशंसनीय रहा. प्रतियोगित के प्रथम 10 विजेता को नगद पुरस्कार ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें