23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौर पंचायत में पौधरोपण कर किया वन महोत्सव का शुभारंभ

सदर प्रखंड अंतर्गत खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में सोमवार को मुखिया नाजिका खातुन ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया.

लखीसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में सोमवार को मुखिया नाजिका खातुन ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया. सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि सह उनके पति व पूर्व मुखिया मो. इरफान, पंचायत रोजगार सेवक शंभु कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य नीतीश उर्फ चंदन कुमार एवं अजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मो इरफान ने पंचायत वासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण एवं समृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन के संभावित खतरों से निपटने के लिए पौधारोपण एवं उसका नियमित संरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि खगौर पंचायत अंतर्गत खगौर गांव में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय, आंबेडकर छात्रावास, ओबीसी छात्रावास, किऊल थाना सहित अन्य सरकारी भवनों के परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण एवं उसका संरक्षण किया जायेगा. खगौर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक ने बताया कि मनरेगा के तहत सोमवार को उनके पंचायत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया. पहले फेज में इस योजना के अंतर्गत वृंदावन गांव के वार्ड नंबर 11 में एक यूनिट अर्थात दो सौ पौधा लगाया गया, पौधारोपण से पर्यावरण को संरक्षण मिलता है, यह जल-जीवन और हरियाली का प्रतीक है.

पौधारोपण अभियान में लगाये गये सैकड़ों पौधे

पीरीबाजार. स्थानीय क्षेत्र के घोसैठ पंचायत में वन महोत्सव सह पौधारोपण अभियान चला सैकड़ों पौधे लगाये गये. लोग हाथों में बैनर लेकर-पौधे हम लगायेंगे, अभियान चल रहा है. यही अभियान, हरा भरा हो खेत खलिहान, यही हमारा नारा है, पर्यावरण बचाना है जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे. घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक मुखिया ने बताया कि पंचायत के घोसैठ तालाब सहित सभी गांवों में पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. कहा कि अधिक पौधे लगायेंगे तो हमें अधिक बारिश की पानी व शुद्ध हवा मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है, इसलिए हम सभी को हमेशा प्रयास करना चाहिए कि जब मौका मिले एक पेड़ जरूर लगायें, ताकि पर्यावरण संरक्षण बना रहे. मौके पर घोसैठ सरपंच शैलेंद्र कुमार सिंह ,सभी वार्ड सदस्य, पीआरएस, सामाजिक कार्यकर्ता हरेराम कुमार, सीताराम सिंह, पिंटू मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें