वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किऊल रेलवे स्टेशन से देवघर से किऊल, नवादा, गया होकर वाराणसी तक जाने वाली ट्रेन को भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभु शरण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 8:48 PM

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन से देवघर से किऊल, नवादा, गया होकर वाराणसी तक जाने वाली ट्रेन को भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभु शरण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. किऊल रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वंदे भारत ट्रेन 12 बजे दोपहर आकर खड़ी हुई. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेलवे द्वारा बनाये गये पंडाल में स्कूली बच्चे द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान व लेखन प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया. जिसे राज्यसभा सांसद के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोदी की सरकार में रेल में सुविधा बढ़ायी गयी है. रेल में उन्नत किस्म की सुविधा की बानगी है वंदे भारत ट्रेन. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा रेल में इतनी सुविधा बढ़ा दी गयी है कि अभी लोग सड़क मार्ग एवं वायु मार्ग छोड़कर ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन देवघर के बैजनाथ धाम, गया के मोक्षधाम के अलावा भी बनारस के काशी विश्वनाथ को जोड़ती है. उन्होंने कहा कि रेल के प्रति लोगों का अच्छा रुझान है. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे ने मोदी की सरकार में तरक्की की है. एशिया महादेश में भारत ने रेल के मामले में एक बड़ा स्थान बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के जनसंख्या के बराबर भारत में रेलकर्मी तैनात है. कार्यक्रम को दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों ने भी संबोधित किया किया.

गया रेल खंड पर सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत होगी पहली ट्रेन

किऊल-गया रेलखंड पर वंदे भारत सबसे तेज चलने वाली पहली ट्रेन होगी. इस रेलखंड पर अभी तक प्रतिदिन एक ही एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा था, लेकिन अब वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से लोग किऊल से गया दो से ढाई घंटे के बीच में पहुंचेंगे. किऊल से गया जाने के लिए आप लोगों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. राज्यसभा सांसद ने भी अपने संबोधन में कहा है कि वह भी शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं. पहले शेखपुरा से किऊल पहुंचने के लिए तीन घंटे का समय लगता था. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में रेल का जाल बिछाया गया है एवं कई तेज रफ्तार चलने वाली ट्रेन का परिचालन शुरू कराया है.

किऊल में अप में शाम एवं डाउन में वंदे भारत का दोपहर का है समय

किऊल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत अप 16 बजकर 40 पर एवं डाउन में 11 बजकर 30 मिनट में पहुंचने का समय है. वहीं अप एवं डाउन में पांच मिनट का स्टॉपेज दिया गया है. लखीसराय-किऊल होकर गुजरने वाली दो वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया गया है. पटना से हावड़ा पूर्व में एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कराया जा चुका है. जिसका ठहराव लखीसराय स्टेशन पर दिया गया है. वहीं देवघर से किऊल-गया होकर बनारस जाने वाली वंदे भारत का प्रतिदिन परिचालन कराया जायेगा. मौके पर स्टेशन प्रबंधक विकास चौरसिया, आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, टीआइ के पाठक, आइओडब्ल्यू रंजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version