गेटमैन की सतर्कता से वंदे भारत दुर्घटना का शिकार होने से बची

रेलकर्मी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने को लेकर सजग रहते हैं. जिसके कारण ही मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:24 PM

चानन. रेलकर्मी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने को लेकर सजग रहते हैं. जिसके कारण ही मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के गेट नंबर 48 सी गोपालपुर के निकट मंगलवार की सुबह गेटमैन की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गयी. बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 22348 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने की सूचना पर गोपालपुर गेट बंद किया गया था. तभी गेट के आगे एक छोटी वाहन रेलवे ट्रैक में फंस गयी. छोटी वाहन फंसते ही वहां तैनात गेटमैन उपेंद्र कुमार द्वारा सतर्कता दिखाते हुए लाल झंडी लगाकर भलुई स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया. भलूई में तैनात स्टेशन मास्टर राजेश कुमार द्वारा थ्रू सिग्नल को लाल किया गया गया. इधर रेलवे ट्रैक में फंसे कार को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर किया गया. तब जाकर लाइन क्लियर हुआ. घटना सुबह 9 बजकर 45 बजे के आसपास की है. भलुई स्टेशन मास्टर राजेश कुमार में कहा कि गेटमैन की सूचना के बाद गाड़ी को लाल सिग्नल कर रोका गया. स्टेशन मास्टर एवं गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version