12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी लखीसराय में वेद प्रचार सप्ताह का हुआ शुभारंभ

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया. इसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया. इसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर ‘संस्कृत वेद प्रचार सप्ताह’ का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि वेद का ज्ञान बच्चों को सुसंस्कृत एवं सभ्य बनाता है जो राष्ट्र के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाते हैं. मौके पर बताया गया कि यह कार्यक्रम 22 से 27 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के बीच वैदिक हवन, मंत्रोच्चारण, श्लोकोच्चारण, भाषण एवं भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. वैदिक झांकी निकाली जायेगी एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों में चारों वेदों का ज्ञान प्रतिष्ठापित किया जायेगा. वैदिक परंपरा अनुसार यज्ञ-हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस पुनीत अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साह देखते बना. इस दौरान पूरा परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा. कार्यक्रम सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बिहार प्रक्षेत्र-””””डी”””” केके सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार के कुशल नेतृत्व में आयोजित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें