लखीसराय. अलग-अलग रंग व निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा ऑटो परिचालन निर्देश को अंजाम देने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डीटीओ मुकुल पंकज मणि की देख-रेख में ई-रिक्शा चालक द्वारा चयनित रूट के अनुसार उनके वाहनों को कलर किया जा रहा है. इसी क्रम मे शहर के दर्जनों जुगाड़ गाड़ी (झरझरिया) चालक शहर में अपना परिचालन जारी रहने देने की मांग को लेकर डीटीओ के पास पहुंचे. प्रतिनिधि मंडल में शामिल सीटू नेता मोती साव, विनोद कुमार यादव, रौशन कुमार सिंह, सुधीर यादव, सिकंदर कुमार, विनोद साहू, रवींद्र यादव के अनुसार गरीब परिवार के व्यवसाय का कोई दूसरा साधन नहीं, मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करने वाले झरझरिया वाहन चालकों को आपके विभाग के द्वारा कार्रवाई की जायेगी तो उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इसलिए इनके ऊपर विचार करते हुए इनकी समस्या पर ध्यान दिया जाय. जुगाड़ गाड़ी चालकों के अनुसार इसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से आकर बाजार से सामग्री ढोने का कार्य किया जाता है. इन दिनों लगातार वाहन परिचालन पर नियंत्रण को लेकर तरह-तरह के अभियान जारी है. ऐसे में यांत्रिक ठेला चालकों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन से मदद मांगने की गुहार लगायी गयी है. इस संबंध में डीटीआ ने कहा कि अलग-अलग रूट पर अलग-अलग रंग के वाहन परिचालन को लेकर चालकों में असमंजस की स्थिति देखकर विभाग द्वारा कलर कराने का कार्य जागरूकता के तहत शुरू किया गया है. जुगाड़ गाड़ी झरझरिया के मामले में आगे विचार करने की बात कही है. विभाग का आदेश है की सभी बिना अनुबंधित वाहनों को पकड़ कर स्क्रैप कराया जाय. विभाग के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसका भी समाधान निकाला जायेगा.
किस रूट पर किस रंग की ई-रिक्शा चलेगी
-लाल रंग की ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन से बाइपास बस स्टैंड तक-नारंगी रंग की ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन से विद्यापीठ चौक तक-गुलाबी रंग की ई-रिक्शा विद्यापीठ चौक से अशोक धाम तक
-हरे रंग की ई-रिक्शा जमुई मोड़ से रामगढ़ चौक तक-नीला रंग की ई-रिक्शा जमुई मोड़ से तेतरहाट तक-बैंगनी रंग की ई-रिक्शा विद्यापीठ चौक से किऊल तक चलेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है