जर्जर सड़क से चलने वाले वाहन व राहगीरों को हो रही परेशानी
सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर हुसैना और पहाड़पुर के बीच जर्जर सड़क का मंजर देखने को मिल रहा है.
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर हुसैना और पहाड़पुर के बीच जर्जर सड़क का मंजर देखने को मिल रहा है. राहगीरों का कहना है कि इस जर्जर एनएच 80 सड़क सड़क से गुजरने वाली वाहनों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क को एनएच का दर्जा मिल तो गया, लेकिन फिजिकल रूप से अभी एनएच 80 सड़क सिंगल रोड ही है. वहीं उक्त सड़क पर वाहनों के आवागमन का लोड बढ़ गया है. एनएच का दर्जा मिलने से सड़कों पर वाहन तेज रफ्तार में फर्राटा भरते हैं. नतीजा सिंगल लेन होने के कारण दुर्घटनाएं होते रहती है. आधा सड़क के वाहनों के दबाव से चिथड़े उड़ने के कारण आधी सड़क से ही वाहनों का अप-डाउन होता है, जिससे उक्त प्वाइंटों पर बड़े-छोटे वाहनों के ओवर टेक करने पर थोड़ी सी चूक में दुर्घटना का शिकार होने का खतरा बना रहा है. वहीं हाल ही में एनएच 80 सड़क के इस तरह की अवस्था वाले प्वाइंटों पर कई दुर्घटना हुई है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. राहगीर व वाहन चालक नजरे गड़ाये हुए है कि कब सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी. डबल लेन में जितनी जल्दी सड़क बन जायेगी, दुर्घटना की संभावना उतनी जल्दी कम हो सकेगी. लोग सड़क निर्माण से संबंधित विभाग की ओर ध्यान टिकाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है