चुनाव को लेकर की जा रही वाहनों की धरपकड़
चुनाव को लेकर की जा रही वाहनों की धरपकड़
लखीसराय. आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले के लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए वाहन जब्त किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा सभी रेवेन्यू ऑफिसर को वाहन जब्त करने का टास्क दिया गया है. जिले में आरलाल कॉलेज के अलावा गांधी मैदान में जब्त वाहन को रखा जा रहा है. चुनाव में एक हजार से अधिक वाहनों की जरूरत है. अभी तक सात सौ से अधिक वाहन जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए बाइक दिया गया है. एमवीआई प्रतीक कुमार ने बताया कि अभी तक सात सौ वाहन जब्त किया गया है. पोलिंग पार्टी के लिए सात सौ वाहन की जरूरत है. इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारी के लिए भी वाहनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक वाहन जब्त करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है