प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग थीम पर वाहनों की होगी जांच

राज्य सरकार परिवहन विभाग के निर्देश एवं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के दिशा निर्देश के अनुसार 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:16 PM
an image

31 जनवरी तक चलेगा परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा माह

लखीसराय. राज्य सरकार परिवहन विभाग के निर्देश एवं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के दिशा-निर्देश के अनुसार 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान एनएच और एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियान का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर हर सप्ताह हेलमेट सीट बेल्ट, ओवरस्पीड, फिटनेस, प्रेशर हार्न आदि अलग-अलग थीम पर विशेष जांच अभियान चलेगा. सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मदद करने वाले गुड सेमेरिटन सम्मानित भी किये जायेंगे. सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए जिलों में जागरूकता रथ भी घूमेगा. इसके अलावा बस, ऑटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम, विशेष वाहन जांच अभियान और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा. जागरूकता रथ निकाल कर जिले के विभिन्न अनुमंडल और प्रखंडों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता फैलायी जायेगी. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए शपथ ग्रहण कराया जायेगा. अभिभावकों से भी शपथ पत्र लिया जायेगा. विभिन्न बस-ऑटो स्टैंड, ड्राइविंग स्कूलों पर सड़क सुरक्षा और नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विभिन्न रैलियां, पैदल मार्च और मैराथन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सरकारी कर्मचारी, छात्र- छात्राएं, एनसीसी कैडेट और अन्य संगठनों की भागीदारी होगी. जिले के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version