सुरक्षा बलों के आवासन की जगह का किया भौतिक सत्यापन

सुरक्षा बलों के आवासन की जगह का किया भौतिक सत्यापन

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 7:23 PM

पिपरिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनात की जायेगी. बता दें कि मुंगेर लोकसभा का चुनाव आगामी 13 मई को होना है. जिसके लिए पिपरिया थाना अंतर्गत मतदान केंद्रों के लिए आगंतुक सुरक्षाबल के लिए आवासन स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय तथा साफ-सफाई का भौतिक सत्यापन बीडीओ विवेक रंजन, सीओ प्रवीण अनुरंजन, थानाध्यक्ष शंभू शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि डीडीसी के द्वारा बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए चिह्नित आवासन स्थल प्लस टू महावीर प्रसाद उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर एवं होमगार्ड के लिए चिह्नित आवासन स्थल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दियारा पिपरिया में आवश्यक बुनियादी सुविधा की तैयारी संबंधित भौतिक सत्यापन किया गया है. सत्यापन के दौरान आवासन स्थल के सभी चिह्नित कमरों में पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब सभी शौचालय में जलापूर्ति के साथ-साथ सफाई, स्नानागार एवं सभी कमरा साफ कराया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आवासन स्थल के लिए प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दोनों जगहों पर प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से एक कर्मी को प्राधिकृत करने का भी निर्देश दिया गया है, जिससे चाभी एवं विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. मौके पर अनुपम टोनी, अभिषेक कुमार रॉकी, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, विक्रम कुमार एवं रंजन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version