मतदाता सूची का हाउस टू हाउस करें सत्यापन: बीडीओ

अवर निर्वाचन पदाधिकारी स्मृति आनंद और बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद के नेतृत्व में प्रखंड के सभी बीएलओ की एक बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:42 PM

हलसी. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को अवर निर्वाचन पदाधिकारी स्मृति आनंद और बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद के नेतृत्व में प्रखंड के सभी बीएलओ की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि अंतर्गत 20 अगस्त से बीएलओ द्वारा गृहवार सत्यापन कार्य प्रारंभ होगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में नये मतदाता को जोड़ने एवं दिवंगत हो चुके मतदाता को मतदाता सूची से हटाने को लेकर हाउस टू हाउस सर्वे का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मतदाता सूची में त्रुटि को दूर करने को कहा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस जाकर सर्वे करेंगे. जिन मतदाताओं का नाम दो जगह है उनको मतदाता सूची से हटाया जायेगा एवं जिन लोगों का उम्र 18 वर्ष हो चुका है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा एवं जिन मतदाताओं का मृत्यु हो चुकी है या दूसरे जगह रह रहे हैं वैसे लोग को मतदाता सूची से हटाया जायेगा. वहीं पर प्रपत्र छह के माध्यम से नाम जोड़ा जायेगा एवं प्रपत्र सात के माध्यम से नाम हटाया जायेगा. जबकि प्रपत्र आठ के माध्यम से त्रुटि सुधार किया जायेगा. मौके पर उपस्थित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version