विहिप, बजरंग दल ने किया अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उरैन गांव में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:50 PM

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उरैन गांव में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. विहिप के जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता एवं विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के प्रांत सह मंत्री संजय कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि अखंड भारत से अलग होकर बारह नये देश का साजिश पूर्वक निर्माण हुआ. वर्तमान समय में भी देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. जिसे नाकाम करने एवं देश को अखंड रखने को लेकर देश भक्तों को संकल्प कराया गया. कुटुंब परिवार को भारत में विकसित करना अति आवश्यक बताते हुए इन्होंने कहा कि आज इस्लामी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश या इसके संगठन भारत में आतंकवादी गतिविधि के संचालन में संलग्न है. बचाव के लिए सेना को संगठित प्रभावशाली बनाना आवश्यक है. कार्यक्रम में नये दायित्व की घोषणा की गयी. जिसमें राजकुमार को वार्ड संयोजक, गुलशन कुमार को वार्ड सह संयोजक, हिमांशु कुमार वार्ड मिलन केंद्र प्रमुख, राहुल कुमार वार्ड विद्यार्थी प्रमुख, हरिओम कुमार वार्ड बलोपासना प्रमुख, अमन कुमार को पंचायत सहसंयोजक बनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता में श्रवण कुमार जिला बलोपासना प्रमुख टुनटुन साव, विजय वर्मा, बिट्टू कुमार, शिवम कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार, हिमांशु कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार, गुलशन कुमार, संदीप कुमार, सकलदेव कुमार, दीपक मौर्य, अमर कुमार, बृजेश कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुशवाहा, राहुल कुमार, राकेश कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, मन्नु महतो शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version