गौ भक्तों पर अनुचित कार्रवाई का विहिप ने किया विरोध

बिहार शरीफ में गौ भक्तों को जेल भेजे जाने का विरोध करते हुए राज्यपाल से उच्च स्तरीय जांच कराकर फिलहाल पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगाये जाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:36 PM

लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बिहार शरीफ में गौ भक्तों को जेल भेजे जाने का विरोध करते हुए राज्यपाल से उच्च स्तरीय जांच कराकर फिलहाल पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगाये जाने की मांग की है. इस संबंध में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि चार सितंबर को फुलवारी शरीफ थाना के अंतर्गत गौ भक्तों ने 38 गौ माताओं को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गौ तस्करों से छुड़ाया था. उसके बाद उन गायों की देखभाल एवं इलाज के लिए भी प्रशासन की इजाजत ली गयी थी. छह सितंबर को अचानक अज्ञात भीड़ ने एक बड़ी संख्या में आकर आक्रमण कर मवेशियों को छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया. जिसमें कई गोवंश घायल भी हुए और कुछ की जान भी गयी. गौ भक्तों पर लाठी पत्थर एवं डंडे से वार हुआ जिसके कारण गौ भक्त भी घायल हुए. इस घटना में पुलिस ने उन दंगाइयों के साथ इन निर्दोष लोगों को भी पकड़ लिया. सारी घटना में पुलिस उपस्थित थी फिर भी सारे प्रमाण रहने के बावजूद निर्दोष बचाव दल के लोगों को संगीन धाराएं लगाकर उनका चालान कर दिया. प्रशासन इस व्यवहार से सारे गौ भक्त हतप्रभ हैं.विश्व हिंदू परिषद इस घटना में प्रशासन के इस भेदभाव और पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करता है. इन लोगों ने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए कहा है कि किसी उच्च पदाधिकारी से इस मामले की जांच करायी जाय, ताकि सच सामने आये. निर्दोष के ऊपर कार्यवाही न करते हुए रिहा किया जाए दोषियों को कड़ी सजा दी जाय. ज्ञापन सौपने वालों में जिला संयोजक सोनू पटेल, प्रांत सह मंत्री संजय कुमार आदि शामिल रहे. इसकी प्रतिलिपि पुलिस कप्तान को भी सौंप दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version