Loading election data...

विहिप ने संगठन को और मजबूत करने का लिया संकल्प

जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के महसौनी गांव में विहिप का 60वीं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:17 PM

लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के महसौनी गांव में विहिप का 60वीं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांत गौशाला संपर्क प्रमुख रवींद्र राणा ने विहिप के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्थापना से लेकर 60 वर्षों के दौरान संगठन विस्तार और समय-समय पर किये गये प्रमुख कार्य उपलब्धियों को विस्तार से रखते हुए गौरवपूर्ण गाथा करार दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन बढ़ा तो कार्य भी बढ़ा. आज 60 वर्ष में हिंदू समाज और देश के समक्ष अनेक चुनौतियां भी खड़ी हो गयी हैं. गऊ का बहता हुआ रक्त, अपने ही देश में शरणार्थी हिंदू, बांग्लादेशी घुसपैठिये, जेहादी, आतंकवाद, लव जिहाद, नक्सलवाद, विदेशी धन से ईसाईकरण, परिवार संस्था का क्षरण, जीवन मूल्यों के प्रति बढ़ती अनास्था, हिंदू समाज का बिखराव, मठ मंदिरों में सरकारों का बढ़ता हस्तक्षेप, सिमटती पतित पावनी गंगा, पर्यटन केंद्र में बदल रहे तीर्थ, अर्चक पुरोहितों की संख्या और गुणवत्ता का क्षरण, धर्मांतरण, अहिंदूकरण राष्ट्रहित की कीमत पर मुस्लिम तुष्टिकरण तथा एक ही देश में दो विधान जैसी समस्यायें उत्पन्न हो गयी हैं. इन चुनौतियों का सामना करने के लिये हमारा संकल्प है, हम अथक श्रम कर, गिरिवासी, वनवासी, नगरवासी, ग्रामवासी हिंदू में से लक्षाधिक कार्यकर्ता खड़ा कर गांव-गांव तक संगठन के तंत्र का विस्तार करेंगे और प्रतिकूलताओं पर विजय प्राप्त करेंगे. हमारा लक्ष्य संगठित, आग्रही, सक्रिय, जागरूक, श्रद्धालु होना चाहिए. विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार की अध्यक्षता एवं सहसंयोजक मनीष कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सनी सुमन, नागेश्वर सिंह, भारत प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, गौतम कुमार, प्रमोद कुमार, विवाह देवी रेणु देवी, श्याम नंदन पासवान, अनिल कुमार शर्मा, चंदू पासवान, धनंजय सिंह, विद्या देवी, विमला देवी, राघव कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version