21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के प्रयास मामले में कुख्यात विक्की सिंह व उसका भाई गिरफ्तार

पुलिस ने नंदपुर गांव में छापेमारी कर हत्या का प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे इसी गांव के अशोक सिंह के पुत्र कुख्यात विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय/सूर्यगढ़ा. सोमवार की देर शाम सूर्यगढ़ा पुलिस ने नंदपुर गांव में छापेमारी कर हत्या का प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे इसी गांव के अशोक सिंह के पुत्र कुख्यात विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पुलिस ने विक्की सिंह के भाई को निरूद्ध किया है. मामले को लेकर मंगलवार को एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 27 जून को सुंदरपुर बिंदटोली गांव में अपराधियों ने इसी गांव के देवन बिंद को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. मामले में नंदपुर गांव के अशोक सिंह के दो पुत्र विक्की सिंह एवं एक अपचारी किशोर के अलावा हुसैना गांव के विशुन यादव के पुत्र पीयूष यादव व छबीला यादव के पुत्र नवीन यादव नामजद है. इस मामले में विक्की सिंह एवं उसका भाई फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 209/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. वादी एवं अभियुक्त पक्ष के बीच जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2018 में घटना हुई थी. जिसमें उक्त कांड में विक्की सिंह के द्वारा देवन बिंद के बांह में गोली मार दिया गया था. इसके संदर्भ में सूर्यगढ़ा थाना में 12 जुलाई 2018 को कांड संख्या 125/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस केस में बार-बार अभियुक्त पक्ष के द्वारा वादी पक्ष को केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. केस नहीं उठाने के कारण उक्त चारों अभियुक्त एक साजिश के तहत जान मारने की नीयत से 27 जून 2024 को घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि मामले में संलिप्त फरार अपराधी नवीन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विक्की सिंह के खिलाफ थाने में दर्ज हैं 11 मामले

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात विक्की सिंह के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में हत्या सहित अन्य मामले के कुल 11 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. उसके खिलाफ सात नवंबर 2018 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 228/18 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था. विक्की सिंह के खिलाफ कई आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास एवं रंगदारी का मामला दर्ज है. प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश किशोर के नेतृत्व में छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर भगवान राम, एसआइ मो आलम, डीआइयू टीम के एसआइ कुमार गौरव, सिपाही विभूति एवं पंकज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें