22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थापना दिवस के साथ आरएसएस का विजयादशमी उत्सव

स्थापना दिवस के साथ आरएसएस का विजयादशमी उत्सव

शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थानीय जिला इकाई रविवार को नगर कार्यवाह कविंद्र कुमार के नेतृत्व में संघ का 99 वां स्थापना दिवस के साथ विजयादशमी उत्सव मनाया. जिसमें शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र के आरएसएस के साथ संघ से जुड़े हिंदू विचार संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में शामिल हुए. जिसमें बजरंग दल, स्वदेशी जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा के लोग शामिल थे. जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान से मुंगेर विभाग सेवा प्रमुख राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य सड़क से होते हुए नया बाजार स्थित केआरके मैदान तक पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो पंक्ति में पूरे अनुशासन के साथ भगवा ध्वज लिए अपने वाद्य यंत्र घोष के साथ मुख्य सड़क से गुजरते हुए पथ संचलन शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान हिंदूवादी संगठन से जुड़े महिला व पुरुष कार्यकर्ता ने जगह-जगह पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक पर फूल बरसा कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया. जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख मधुसूदन कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से 1925 में अपनी सफर शुरू करने वाली आरएसएस सफलतापूर्वक 99 वर्ष पूरा कर चुका है. उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार संघ सार्वजनिक रूप से पथ संचलन का आयोजन करता है. जिसमें हिंदू नव वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव शामिल है. विजयादशमी का उत्सव हम स्वयंसेवकों के लिए काफी महत्व व गर्व का दिन होता है क्योंकि इसी दिन संघ की स्थापना परम पूजनीय डॉ हेडगेवार ने पूरे विश्व के हिंदू समुदाय को एकत्रित करके भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से किया था. केआरके मैदान में संघ उत्सव को देखने के लिए काफी संख्या में आम लोगों की भीड़ देखी गयी. मौके पर नगर सहसंचालक विक्रम कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक सोनू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश मल्लिक, हरिनंदन पासवान, संजय कुमार एवं उदय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel