21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने रात में ही किया पावर ग्रिड का घेराव

बिजली की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. इसे लेकर बुधवार की रात करीब 10 बजे संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कछुआ कोड़ासी, संग्रामपुर, भंडार, मननपुर, मननपुर बाजार, इटौन सहित अन्य गांवों के ग्रामीण पावर ग्रिड पहुंच गये और हंगामा करने लगे.

चानन. बिजली की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. इसे लेकर बुधवार की रात करीब 10 बजे संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कछुआ कोड़ासी, संग्रामपुर, भंडार, मननपुर, मननपुर बाजार, इटौन सहित अन्य गांवों के ग्रामीण पावर ग्रिड पहुंच गये और हंगामा करने लगे. इस दौरान गुस्साये उपभोक्ता बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसे देखकर कनीय अभियंता रवि कुमार कुछ कर्मी के साथ भागने में ही अपनी भलाई समझी. मात्र एक नाइट गार्ड पप्पू सिंह एवं उसके पुत्र द्वारा घेराव कर रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा. जिस पर उग्र लोगों के द्वारा दोनों के साथ मारपीट की गयी. जिसकी सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि कनीय अभियंता रवि कुमार को तत्काल बदली किया जाय. लोगों ने बताया कि जब बिजली मे समस्या है तो रामपुर एवं मननपुर में कैसे जलती है. मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि लोग विगत पांच दिनों से बिजली कि समस्या से जूझ रहे हैं. फोन करने पर विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार कोई उत्तर नहीं दिया जाता है. जिससे लोग उग्र हो गये और रात में ही घेराव करने पहुंच गये. इस संबंध में कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि बारिश होने पर पेड़ पौधे को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए बिजली की समस्या हो जाती है. धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों में पूर्व सरपंच नंदकिशोर यादव, सरपंच मकेश्वर महतो, बबलू मंडल, प्रताप पासवान, अशोक यादव, रूपेश कुमार, सचिन दास, दामोदर मांझी, राहुल कुमार, रविंदर कुमार, रामबालक महतो, संजय मंडल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें