14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नेता के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, बाइक को किया क्षतिग्रस्त

शिक्षक नेता संजीव कुमार को एक छात्रा के साथ होने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करने के बाद उक्त मकान में ताला लगाकर पुलिस को बुला लिया था.

सोमवार को शिक्षक नेता के शहर के एक मकान में छात्रा के साथ होने की खबर फैलने से नाराज थे ग्रामीण

लखीसराय. विगत सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक मकान में शिक्षक नेता संजीव कुमार को एक छात्रा के साथ होने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करने के बाद उक्त मकान में ताला लगाकर पुलिस को बुला लिया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मकान का ताला खुलवा कर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में टाउन थाना ले जाया गया था. हालांकि उस वक्त भी छात्रा द्वारा व मकान मालिक के द्वारा किसी तरह का गलत आरोप शिक्षक पर नहीं लगाये जाने की वजह से सभी से लिखित में लिखवा कर थाना से जाने दे दिया गया था. वहीं घटना से उनके विद्यालय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया के आसपास के ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त होने की वजह से जब शिक्षक नेता संजीव कुमार बुधवार को विद्यालय पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने उनसे विद्यालय को छोड़कर चले जाने तथा अपना स्थानांतरण दूसरे विद्यालय करा लिये जाने की बात कही. साथ ही उनसे विद्यालय प्रधान के नाम इसे लेकर आवेदन भी लिखवा लिया. जिसके बाद शिक्षक द्वारा स्वयं को मामले में निर्दोष बताते हुए विद्यालय से जाने से इंकार किये जाने के बाद ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का-मुक्की तथा मारपीट की. जबकि कुछ ग्रामीणों ने शिक्षक को बचाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं इस दौरान उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना व कवैया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को वहां से निकालकर टाउन थाना ले आयी. जहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया.

वहीं इस संबंध में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि शिक्षक संजीव कुमार अपने समय पर विद्यालय पहुंचे थे. जिनके पहुंचने के बाद कुछ ग्रामीणों ने दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण कराने व विद्यालय से बाहर चले जाने को कहा. इस दौरान संजीव ने खुद को निर्दोष बताते हुए विद्यालय में ही रहने की बात कही, जिसपर कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गये और धक्का-मुक्की करने लगे.

इस संबंध में टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि संजीव कुमार का इलाज कराया गया है. मामले में किसी तरह का आवेदन थाना को नहीं प्राप्त हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. शिक्षक नेता के साथ मारपीट की घटना में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

शिवम कुमार, एसडीपीओ

किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यदि कोई बात है तो थाना में आवेदन देना चाहिए, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

अजय कुमार, एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें