पिस्तौल के बल पर छिनतई कर रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

शनिवार की देर शाम 7:30 बजे पिस्तौल लिये दो बदमाशों ने कजरा रेलवे स्टेशन के समय एक दुकानदार से छिनतई का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:22 PM

कजरा रेलवे स्टेशन के पास 2 बदमाशों ने दुकानदार से छिनतई का किया प्रयास, दूसरा फरार

विरोध करने पर दुकानदार पर चलायी गोली, मिस फायर के कारण दुकानदार की बची जान

सूर्यगढ़ा. शनिवार की देर शाम 7:30 बजे पिस्तौल लिये दो बदमाशों ने कजरा रेलवे स्टेशन के समय एक दुकानदार से छिनतई का प्रयास किया. विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल से फायर कर दिया लेकिन मिस फायर होने की वजह से गोली नहीं चली और दुकानदार की जान बच गयी. दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार किये गये बदमाश की पहचान मुंगेर जिले के सफियासराय थाना अंतर्गत गौरीपुर आंबेडकर चौक निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र संजीव कुमार उर्फ सिक्सर के रूप में हुई. जबकि जो बदमाश पिस्तौल के साथ फरार होने में सफल रहा उसे बदमाश की पहचान मुंगेर जिले के सफियासराय थाना अंतर्गत आदमपुर हसनगंज गांव के रहने वाले बसंत यादव के पुत्र शिवम कुमार उर्फ दुर्लभ कुमार के रूप में हुई.

कजरा थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी

मामले को लेकर कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव के रहने वाले स्व रामकिशन चौधरी के पुत्र दुकानदार बच्चू चौधरी के द्वारा कजरा थाना में कांड संख्या 04/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार बदमाश संजीव कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version