11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला का कार्य बंद रहने की ग्रामीणों ने की शिकायत

10 दिन से निर्माण कार्य बंद है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बीच सड़क पर नाला निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही काफी परेशानी

खावा पथ से एनएच 80 झपानी तक पीसीसी नाला सह सड़क का है मामला

मेदनीचौकी. खावा राजपुर पंचायत के खावा व झपानी गांव में खावा पथ से एनएच 80 सड़क झपानी तक कुल 900 मीटर लंबा पीसीसी नाला सह सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा बंद कर छोड़ देने की ग्रामीणों ने शिकायत की है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जेपी, वीरचंद्र, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार, सरोज कुमार, शत्रुध्न दास, बटकेश्वर दास, पकौड़ी सदा, दिलखुश सदा, प्रकाश पासवान, रंजीत पासवान आदि के अनुसार पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जेपी ने बताया कि नाला का जून माह से शुरू हुआ था, जो 10 दिन से निर्माण कार्य बंद है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बीच सड़क में नाला निर्माण होने के कारण सड़क पर दोनों तरफ मलबा पड़ा है. वाहनों का आवाजाही बंद है. उन्होंने बताया कि तीन महीने निर्माण का हो गया है, अभी तक कार्य बोर्ड के अनुसार सड़क के मानक लंबाई का आधा काम भी नहीं हो पाया है. संवेदक की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को नाला कार्य अवधि में काफी परेशानी झेलना पड़ा है. नाला निर्माण कार्य लगातार होता तो काम कुछ हद तक आगे निकलता जिससे लोगों की परेशानी कुछ कम होती. लापरवाही से काम बंद कर देने की चर्चा ग्रामीणों के बीच खूब हो रही है और लोगों में नाला निर्माण कार्य के बंद रहने से आक्रोश व्याप्त है.

——————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें