Lakhisarai News : ग्रामीणों ने किया अंचल कार्यालय का किया घेराव

सरकारी जमीन का गड्ढा भरे जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:29 PM

सूर्यगढ़ा.

नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 जकड़पुरा सरदार टोला गांव में आम गैरमजरूआ जमीन पर गड्ढा भरकर जमीन का अतिक्रमण कर आम रास्ता हड़पने का प्रयास किये जाने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार को जकड़पुरा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा के नेतृत्व में सरदार टोला के दर्जनों ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे. अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार व राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने अंचल कर्मी को आवेदन देकर मामले की शिकायत की. ग्रामीणों द्वारा अंचल कार्यालय का घेराव किया गया. ग्रामीण प्रह्लाद कुमार, शिवम कुमार, टुनटुन पासवान, निर्मला देवी, विमला देवी, तारा देवी, शकुंतला देवी आदि ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जकड़पुरा मौजे में अतिक्रमणकारियों द्वारा आम गैर मजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर आम रास्ता को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. पहले भी सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से मिलकर मामले की शिकायत की गयी थी. सीओ को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कार्रवाई शून्य है. ग्रामीणों के आक्रोश के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकता है. वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा ने बताया की भू-स्वामी द्वारा गड्ढा भरकर रास्ता बनाया जा रहा है. यहां पुलिया बनाकर रास्ता देने का प्रक्रिया शुरू किया जाना था. कई वार्ड का पानी इसी गड्ढे में आता है. गड्ढा भरने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की दिशा में संवेदनशील नहीं है. लगातार टालमटोल किया जा रहा है. वहीं वार्ड संख्या 20 के ग्रामीण प्रमोद पासवान ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19, 20 एवं 21 का पानी इसी गड्ढे में जमा होता है. यह गड्ढा सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर है. अब गड्ढा भरे जाने से इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. मध्य विद्यालय जकड़पुरा, जगदीशपुर के प्रांगण में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. इससे विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को परेशानी होती है.

कहते हैं सीओ

मामले की जानकारी लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. सरकारी जमीन पर गड्ढे को भरकर रास्ता बनाने के मामले की जांच की जायेगी.

-स्वतंत्र कुमार, सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version