गंदे नाली से गुजरकर बाहर निकलने को विवश नीरपुर के ग्रामीण
पंचायती राज व्यवस्था में गांव का विकास बालगुदर पंचायत के नीरपुर गांव में दिवास्वप्न सा बनकर रह गया है.
लखीसराय. पंचायती राज व्यवस्था में गांव का विकास बालगुदर पंचायत के नीरपुर गांव में दिवास्वप्न सा बनकर रह गया है. इन दिनों इस गांव के लोगों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. जलजमाव एवं गंदी नाला के पानी को लेकर निरपुर के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बालगुदर पंचायत के नीरपुर गांव थाना संख्या 135 के साथ अवस्थित है. जहां आम जनों को आने जाने में परेशानी तो हो ही रही है, बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. मरीज को चिकित्सक के पास पहुंचाने को लेकर कई तरह के प्राचीन जुगाड़ की व्यवस्था करनी पड़ती है. पर्याप्त रोशनी के अभाव में दिन में तो किसी तरह देखदेख कर लोग एनएच 80 तक पहुंच जा रहे हैं, लेकिन रात में किसी कारणवस बाहर जाना पड़ा तो समस्या बहुत ही गंभीर बनकर सामने आ खड़ा होता है. यह तो गली नाली की समस्या से जूझने की बात है. ऊपर से इससे भी बदतर स्थिति यह है कि इस गांव के पूर्व और पश्चिम निकास स्थल बुरी तरह गंदे नाले के पानी का जलजमाव से ग्रसित है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस संबंध में डीएम से भेज कर मांग पत्र सौपने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है