किऊल नदी में डूबे युवक का शव ग्रामीणों ने निकाला
नीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास 17 घंटे बाद किऊल नदी में डूब कर लापता युवक के शव को निकाला गया.
मेदनीचौकी . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास 17 घंटे बाद किऊल नदी में डूब कर लापता युवक के शव को स्थानीय ग्रामीणों ने मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व पुलिस के सहयोग से बंशी से फंसा कर शव को खोज निकाला. नदी से शव के निकलते ही पुलिस कब्जे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है. डूबा हुआ युवक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के विसावा थाना के पेसवा गांव निवासी प्रकाश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार शर्मा के रूप में पहचान किया गया था. वो खावा चंद्रटोला में अपने भाई के ससुराल आया था और किऊल नदी में नहाने के दरम्यान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था. मेदनीचौकी थाना ने बताया कि रविवार को संध्या छह बजे तक काफी मशक्कत कर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम नाव से खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी. वहीं सोमवार को भी सुबह से पुलिस के सहयोग से खोजबीन जारी रखते हुए शव को बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है