अब ग्रामीण घर बैठे ऑनलाइन ग्राम कचहरी में दर्ज करायेंगे शिकायत
ग्राम कचहरी में ई-ग्राम कचहरी पहल की शुरुआत के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत पंचायत कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, बीपीएम राजीव रंजन एवं प्रखंड कार्यपालक सहायक संतोष कुमार सिंन्हा की उपस्थिति में प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच उप सरपंच सचिव एवं न्याय मित्रों को ग्राम कचहरी में ई-ग्राम कचहरी पहल की शुरुआत के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि बिहार सरकार ने ग्राम कचहरी को डिजिटल बनाने के लिए ई-ग्राम कचहरी पहल की शुरुआत की है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य है ग्राम स्तर पर विवादों को त्वरित पारदर्शी और प्रभावी ढंग से निपटारा करना ई कोर्ट के तहत ग्राम कचहरी में होने वाली सभी कानूनी कार्रवाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित किया जायेगा. इससे प्रक्रिया को सरल पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है