लखीसराय.
विश्वकर्मा व अनंत पूजा की तैयारी को लेकर लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है. बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी है. विश्वकर्मा एवं अनंत पूजा एक ही दिन होने के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी थी. लोग विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाहनों के सजाने वाली सामग्री के साथ साथ पूजन सामग्री की भी खरीदारी कर रहे थे. वहीं बड़े-बड़े वाहन मालिक द्वारा मिठाइयों की दुकान में बुंदिया एवं नमकीन बनाने का ऑर्डर दिया गया. देर शाम तक विभिन्न मिठाइयों की दुकानों में बुंदिया व नमकीन तैयार की जा रही थी. लोगों द्वारा पूजन सामग्री भी खरीदी गयी. पूजा को लेकर बाजार में फल की डिमांड भी रही. फल में कला शेव एवं खीरा की अधिक मांग रही. वहीं विभिन्न सर्विसिंग सेंटर पर वाहनों की भीड़ देखी गयी. सर्विसिंग सेंटर पर साफ-सफाई करायी गयी. दूसरी ओर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कई जगहों पर पंडाल आदि भी तैयार कराया गया है. पूजा को लेकर सोमवार की सुबह से ही लोग प्रतिमा खरीद कर बाजार से ले जा रहे थे. कई जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता है. अनंत पूजा को लेकर भी लोग मिठाइयां खरीदते नजर आये. प्रसाद बनाने के सामान की खरीदारी की गयी. सोमवार को अनंत पूजा को लेकर पूजा-पाठ करने वाले लोगों द्वारा भी खरीदारी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है