13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभ्यता व संस्कृति के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानंद

नाथ पब्लिक स्कूल में रविवार को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म के रक्षक स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा उत्सव दिवस के रूप में मनायी गयी.

लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर 33 के बौद्ध सर्किट विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में रविवार को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म के रक्षक स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा उत्सव दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित गीत, नृत्य और काव्य पाठ की प्रस्तुति दी. इससे पहले नाथ पब्लिक स्कूल के सचिव सह डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद, प्रभारी नाथ अभिनव, प्रबंधक नाथ अमिताभ, शिक्षक इंद्रजीत, गौतम, विद्यासागर, दिलीप, बिंदु सोनी, अंजली व पूजा कुमारी ने बारी-बारी से स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाथ पब्लिक स्कूल के सचिव सह डायरेक्टर ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म के अग्रदूत रक्षक के रूप में स्वामी विवेकानंद सदैव याद करते जायेंगे. उनका ज्ञान,वचन और आदर्श विचार आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उठो,जागो और तब तक संघर्ष करो,जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाय, स्वामी विवेकानंद जी का यह विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक साबित हो रहा है. उनके आदर्शों पर गीत,नृत्य और काव्य पाठ की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में शबनम कुमारी, जया कुमारी, नित्या कुमारी, शिवानी, सिमरन,माही, नंदिनी, मनीषा, खुशी,वैष्णवी, अदिति, सुहानी आदि शामिल हैं.

उत्सवी माहौल में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती

लखीसराय. राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल का कला मंच पर उत्सवी माहौल रहा. स्कूल प्रबंधन ने भारतीय सनातन संस्कृति के महानायक स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा उत्सव दिवस के रूप में मनाया. मौका था थर्ड पीरियड परीक्षा परिणाम का घोषित करने का. दरअसल राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रविवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व से आयोजित थर्ड पीरियड परीक्षा का परिणाम जारी किया. स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम जानने और समझने के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था. बच्चे अभिभावक संग स्कूल आये, परीक्षा परिणाम जानकर मार्कशीट प्राप्त किये. डायरेक्टर मुकेश कुमार सभी बच्चे को टॉफी भी बांटे. इस मौके पर बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, आदर्श और राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित काव्य पाठ, भाषण,उपदेश व सनातन संस्कृति एवं बिहारी भोजपुरी व मैथिली संस्कृति पर आधारित नृत्य-गीत की प्रस्तुति दी गयी. प्रस्तुति देने वाली छात्र-छात्राओं में सभ्यता मिश्रा, वैष्णवी, स्तुति, सिमरन, उर्मिला, सलोनी, विवेक गौरव, विवान गौरव, कृष्णा पांडेय, कृष्ण सहित अनेक छात्र-छात्राएं थी. इससे पहले लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार,चेयरपर्सन ममता देवी, प्रभारी प्रियंका कुमारी, शिक्षक यशवंत सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुमन कुमार, राजा कुमार एवं कई अभिभावकों व बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. सबने अपने संबोधन ने स्वामी जी के आदर्शों, विचारों एवं उनके ज्ञान मार्ग पर चलने और आत्मसात करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें