महादलित टोला में मतदाताओं को किया गया जागरूक
महादलित टोला में मतदाताओं को किया गया जागरूक
पिपरिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गुरुवार की संध्या प्रखंड रामचंद्रपुर पंचायत के दास टोला एवं मोहनपुर के रजक महादलित टोला में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता गतिविधि में मुख्यत: मतदाता को जागरूक कर मतदान की तिथि 13 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत देने के लिए प्रेरित किया जाता है. पिपरिया प्रखंड में विगत लोकसभा एवं विधानसभा में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता द्वारा मतदान को लेकर उदासीनता देखी गयी थी. इसी परिप्रेक्ष्य में बीडीओ विवेक रंजन द्वारा प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों की एक मतदाता जागरूकता टीम बनाकर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र संख्या पांच में 40.34 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या आठ में 43.72 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 14 में 43.54 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 15 में 42.01 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 28 में 45.77 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र संख्या 31 में 40.17 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. कम प्रतिशत का कारण जागरूकता का अभाव एवं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन घटित चुनावी हिंसा भी रहा था. इसी तरह विगत विधानसभा निर्वाचन 2020 में मतदान केंद्र संख्या 5, 9 एवं 16 में मतदान का प्रतिशत रहा था. विधानसभा में भी कम प्रतिशत का कारण जागरूकता का अभाव रहा था. मतदान में अधिकतम मतदाता की भागीदारी का प्रयास प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. विकास मित्र के द्वारा अपने अपने पंचायतों में नियमित रूप से संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. बीडीओ रंजन ने बताया कि मतदान की तिथि तक विगत निर्वाचन में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के साथ साथ प्रखंड के सभी महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस निमित्त प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगाया गया है. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लेखापाल राजकुमार, राहुल रंजन, राजीव कुमार, मो मारूफ अंसारी, अभिनव कुमार, संतोष कुमार एवं विकास मित्र शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है