85 से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का कराया गया मतदान
85 से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का कराया गया मतदान
लखीसराय. नगर परिषद एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में सोमवार को 85 प्लस आयु वर्ग के वृद्धजनों का मतदान कराया गया. नगर परिषद क्षेत्र के पांच मतदाताओं का मतदान कराया गया, जो 85 से अधिक आयु के थे. नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि किऊल बस्ती के मतदान केंद्र संख्या 172 पर एक, पंजाबी मोहल्ला के मतदान केंद्र संख्या 179 पर एक, बड़ी दरगाह मतदान केंद्र संख्या 150 पर दो एवं इंग्लिश मोहल्ला के मतदान केंद्र संख्या 138 पर एक मतदाता का मतदान कराया गया है. नगर परिषद क्षेत्र में पांच मतदाता ही अपना मत का प्रयोग घर से ही करने का निर्णय दिया था. शेष 85 एवं इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का निर्णय लिया है. इधर, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी 85 एवं इससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन का भी सोमवार से देर शाम तक मतदान कराया गया है. इसके साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी मतदान कर्मियों से मतदान कराया गया है. बता दें कि बुजुर्गों का मतदान केंद्रों तक पहुंच पाना बहुत हद तक संभव नहीं है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा उनके घरों पर जाकर मतदान कराने की सुविधा दी गयी है. जिससे लोकतंत्र के महापर्व में वो भी भागीदारी बन सकें और अपने मत का उपयोग कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है