लखीसराय. वृद्धजनों का मतदान सोमवार यानी छह मई से शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 85 या इससे अधिक आयु सीमा वाले वृद्धजनों का मतदान उनके घर जाकर करवाना है. इस संबंध में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि 85 एवं इससे अधिक आयु वाले वृद्धजन जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ है उनका वोट उनके घर पर ही कराया जायेगा. सोमवार से वृद्धजनों का वोटिंग कराया जायेगा. 85 एवं इससे अधिक आयु सीमा वाले मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ है या बेड पर पड़े हुए हैं, उनका मतदान कराया जायेगा. मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट माइक्रो ऑब्जर पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री के अलावा मतदान के दौरान बीएलओ मौजूद रहेंगे. इधर, पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी मतदान कर्मियों का मतदान कराया जायेगा. इस संबंध में ट्रेजरी ऑफिसर रमेश कुमार सुमन ने बताया कि मतदान कर्मियों के द्वारा बुधवार तक वोटिंग कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है