लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा में संपन्न हुआ मुंगेर लोकसभा का चुनाव
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़हिया तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय में डाले वोट
लखीसराय. मुंगेर लोकसभा अंतर्गत लखीसराय के दो विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा में सोमवार को हल्की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में समय से पूर्व ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. उमस भरी गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा था. इस दौरान सूर्यगढ़ा विधानसभा के श्री गोविंद उच्च विद्यालय रामपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं को एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाये जाने के विरोध में मतदाताओं ने मानो इंगलिश में एनएच 80 को जाम कर दिया. हालांकि जल्द ही पदाधिकारियों के पहुंचने व लोगों को समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया. इसी तरह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड स्थित बहरावां गांव में भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत हो गयी. जिसमें हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार के चोटिल हो घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं पब्लिक की ओर से पुलिस के द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया गया. हालांकि मामला जल्द सुलझाते हुए मतदान प्रक्रिया संचालित की गयी. कुल मिलाकर जिले के दोनों विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लखीसराय विधानसभा अंतर्गत अपने पैतृक गांव बड़हिया में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सूबे के उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा लखीसराय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है