सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र पर होगा शाम चार बजे तक होगा मतदान: डीएम

Suryagarha Assembly Constituency

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:19 PM

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सिर्फ 119 मतदान केंद्रों पर मतदान 13 मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया जायेगा. उपरोक्त बातें डीएम रजनीकांत ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा में कुल 349 मतदान केंद्र है. जिसमें 119 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण सुबह सात बजे से चार बजे तक ही मतदान कराया जायेगा. वहीं शेष 230 मतदान केंद्रों पर सामान्य की तरह है सुबह सात बजे सुबह से छह बजे शाम तक मतदान कराया जाना है. उन्होंने कहा कि एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में सूर्यगढ़ा विधानसभा में सुबह सात बजे से संध्या चार बजे तक ही मतदान होने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे से संध्या चार बजे तक केवल नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर ही मतदान कराया जायेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर जब्त किया गया वाहनफोटो संख्या 13- वाहन को जब्त करते पुलिस जवानहलसी. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हलसी सीओ अंजली एवं एसआई अमृता कुमारी के द्वारा सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग स्थित तरहारी के पास एवं सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग घोंघसा के समीप वाहन को पकड़ कर सीजर काट रहे हैं. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए वहां को प्रबंध को महत्वपूर्ण माना जाता है. लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर 11 मई को सभी मतदान कर्मी देंगे अपना योगदान

लखीसराय. लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा के लिए लखीसराय जिले के दो विधानसभा में वोटिंग किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षाकर्मियों की टोली लखीसराय पहुंच रही है. वहीं 11 मई को मतदान कर्मियों के द्वारा अपना योगदान देंगे सूर्यगढा विधानसभा क्षेत्र के लिए शहर के दालपट्टी अष्टघटी मोड़ के पास आरलाल कॉलेज एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए समहारणालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में अपना योगदान देंगे. 11 मई के योगदान के बाद सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र का नाम आवंटित किया जायेगा. 12 मई को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर पहुंचकर मतदान सामग्री लेना है. इसके बाद मतदान केंद्र पर शाम तक मतदान कर्मियों को पहुंचना है. वहीं सुरक्षा कर्मियों को भी 12 मई की शाम तक आवंटित अनुसार मतदान केंद्र पर अपना योगदान देना है. 13 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू कर लिया जायेगा. इसके लिए सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग कलस्टर चयन किया गया है. 13 मई को लोकसभा चुनाव 7:00 बजे से 6:00 बजे शाम तक कराया जायेगा. वहीं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र पर 7:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक मतदान कराया जायेगा. मतदान केंद्र पर 6:00 बजे से पूर्व कतार में लगे लोगों को देर शाम तक मतदान कराया जायेगा. मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम पुलिस सुरक्षा के बीच मुंगेर पहुंचाया जायेगा. 14 मई को पूरे दिन से रात तक ईवीएम जमा कराया जायेगा. मतदान कर्मियों से 11 में से 14 में तक निर्वाचन का कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version