विश्व हृदय दिवस पर आयोजित हुआ वॉक फॉर हार्ट

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शहर के विद्यापीठ चौक से चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हाल तक ‘वॉक फॉर हार्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:42 PM

लखीसराय. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शहर के विद्यापीठ चौक से चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हाल तक ‘वॉक फॉर हार्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोरखनाथ, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार, डॉ मनीष, डॉ चंद्रमोहन ने पदयात्रा के साथ साथ लोगों को हृदय रोग से बचाव के उपाय पर अपने विचार से अवगत कराया. पदयात्रा के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अपने संबोधन के द्वारा सभी वक्ताओं ने मार्निंग वॉक, नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार के द्वारा हृदय रोग से बचने के उपाय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. लगभग एक घंटे की यात्रा सह जागरूकता मार्च का समापन लायंस क्लब हाल में कार्यक्रम के अगले सत्र में 10 बजे से शुरू होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए सामूहिक रूप से डॉ रामानुज, डॉ विनीत, गोरखनाथ, रेड क्रॉस चेयरमैन सह रोटरी अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, रेडक्रॉस सचिव प्रो मनोरंजन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार, डॉ संतोष कुमार, ई. सुरेश प्रसाद सिंह, ई. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद भारती, संजय कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों समाजसेवियों की सक्रिय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version