32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पांच वर्षों से फरार वांछित नक्सली गिरफ्तार

एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स को पांच वर्षों से फरार एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स को पांच वर्षों से फरार एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस छापामारी अभियान के दौरान एसटीएफ, एसएसबी एवं जिला पुलिस बल शामिल थे. एएसपी अभियान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार की रात कजरा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल से संदिग्ध अवस्था में भाग रहे सक्रिय नक्सली कजरा थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी गरभू कोड़ा के पुत्र प्रकाश कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के उपरांत नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. प्रकाश कोड़ा पिछले पांच वर्षों से नक्सल कांड में फरार चल रहा था. यह सक्रिय नक्सली टुनटुन कोड़ा का सहयोगी रहा है, जो नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाने और नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करने के साथ-साथ पुलिस, सुरक्षा बलों के मूवमेंट की खबर को भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया करता था. इसपर कजरा थाना कांड संख्या 98/20 के तहत मामला दर्ज था. इसमें पूर्व से ही जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना नौवाडीह तेतरिया गांव का सुनील साव के पुत्र मोनू कुमार बरमसिया जंगल से गिरफ्तार हुआ था तथा सर्च के दौरान गोली, बारूद, विस्फोटक, नक्सली रसीद आदि सामान बरामद हुआ था. उस दौरान यह बच निकलने में सफल रहा था, लेकिन इसके विरुद्ध मामला दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels