12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को मिल रही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

मामला पुरानी बाजार के बड़ी दरगाह स्थित वक्फ की जमीन का

लखीसराय.

जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज आलम को कुछ दिनों से माफिया की ओर से लगातार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को उन्होंने जिलाधिकारी रजनीकांत व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को एक आवेदन पत्र देकर संपूर्ण मामले की जांच पड़ताल कर माफियाओं के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है. इस सिलसिले में सरफराज आलम ने बताया कि लखीसराय वक्फ की परिसंपत्ति टाउन थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह के समीप शहर के मुख्य मार्ग पर है. जहां माफियाओं की ओर से उक्त संपत्ति पर दुकान एवं प्रतिष्ठान बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया है. इससे बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों को लेकर अवैध दुकानदारों द्वारा उन्हें गाली-गलौज एवं बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है. वे इस संबंध में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, डीएम, एसपी सहित संबंधित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाने की मांग की है. इधर, राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड कमेटी के जिला सचिव मो इनाम द्वारा टाउन थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि जिला अध्यक्ष द्वारा जब एक अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कहा गया तो जिला अध्यक्ष को परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. साथ ही गाली-गलौज किया गया.

इधर, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एक पार्टी को बुलाया गया है. वहीं दूसरी पार्टी को भी कॉल किया गया है. आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जांच पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें